ये है भारत की सबसे खूबसूरत एथलीट फोटो देख उड़ जाएंगे होश

भारत की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर का जिक्र हो तो मनिका बत्रा का नाम टॉप पर लिया जाता है।

भारत की सबसे सफल टेनिस प्लेयर में शुमार मनिका का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है।

वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और पॉपुलर है, उनके लुक्स का हर कोई दीवाना है।

वे सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है, वेस्टर्न हो या फिर एथनिक उन पर हर तरह का आउटफिट अच्छा लगता है।

मनिका अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देती है इन तस्वीरों में यह साफ नजर आता है।

छोटी उम्र से टेबल टेनिस खेल रही मनिका अब तक कई सफलता हासिल कर चुकी है।

साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू करने वाली मनिका को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

मनिका को जब भी टाइम मिलता है तो भी दोस्तों संग घूमने पसंद करते हैं।

वे एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।

6 फिट का जीता जागता ‘मॉन्स्टर’ है यह बॉडीबिल्डर लोग बुलाते हैं Neckzilla

Next