वह 6 सितारे जिन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार की शादी अब इस हाल में है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों की दो–दो शादियां बेहद आम बात है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने तीन-तीन बार शादी की है।
संजय दत्त की जिंदगी खुली किताब की तरह है, मान्यता से पहले संजय दत्त की दो शादियां हो चुकी थी। रिचा शर्मा एक्टर की पहली पत्नी थी।
करण सिंह ग्रोवर की भी दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां हो चुकी थी, करण ने तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु की है।
वाणी गणपति और सारिका संग तलाक के बाद कमल हासन ने गौतमी संग शादी की थी, हालांकि उनकी यह शादी भी टूट गई थी।
नीलिमा अजीम भी तीन-तीन शादियां कर चुकी हैं। शाहिद कपूर की मां ने तीसरी शादी रचा अली खान से की थी, जो 5 साल तक चली थी।
किशोर कुमार ने एक या दो नहीं बल्कि चार-चार शादी का स्वाद चखा था। एक्ट्रेस ने तीसरी शादी लीना चंदावरकर संग की थी।
कबीर बेदी ने भी चार-चार शादियां की है कबीर बेदी ने चौथी शादी 71 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दुसांज संग की है।
पहले चोरी हुआ फोन, फिर खाली हो गया बैंक अकाउंट। कैसे हुआ पूरा खेल
Next
Click here