देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले से रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है। जिसमे एक हेड कांस्टेबल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि राकेश ने अपहरण के केस से बचाने के लिए ड्राइवर सुरेश से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
हिसार के सत्यनारायण मोहल्ले के पास ACB की टीम ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। जब हेड कांस्टेबल को पता चला कि यह टीम उसे ही पकड़ने के लिए के आई है तो उसने अपनी शर्ट उतारी और भागने लग गया। लेकिन एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रात को ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। हेड कांस्टेबल की ऑडियो भी ACB के पास सबूत के तौर पर मौजूद है।
मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल के पास एक कर चालक का मामला आया था। जिसमे आरोपी को बचाने के लिए उसने 10 हज़ार रूपये की मांग दी। जिसकी सुचना एसीबी की टीम को दी गई। अब एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB और शिकायतकर्ता ने 150 से 200 मीटर पीछे दौड़कर उसे काबू किया। रात को ही ACB उसे थाने में ले गई और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसपर उचित कार्यवाही की जायगी।