देश रोज़ाना: हरियाणा के पानीपत जिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने शहर में तीन फ्लाईओवर बनाने की प्लानिंग को मंजूरी दे दी है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण जीटी रोड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से तिकोना पार्क हाली झील तक बनने वाला फ्लाईओवर है। इसके बाद गोहाना रोड पर आरओबी डबल होगा। वहीं, असंध रोड नाका के पास रिफाइनरी बाइपास रोड पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि शहर की ट्रैफिक के लिए तीनों पुल बनाने बहुत जरूरी हैं। बजट एनसीआरपीबी से आना था। इसलिए हरियाणा स्टेट सड़क एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) ने प्लान बनाकर भेजा था। एनसीआरपीबी से मंजूरी मिल गई है। एचएसआरडीसी के डीजीएम अजीत सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट पर खर्च होने वाली 75 प्रतिशत राशि बोर्ड देगा। शेष 25 फीसदी हरियाणा सरकार की ओर से मिलेगा।
एचएसआरडीसी के डीजीएम अजीत सिंह ने कहा कि दोनों रेलवे ओवरब्रिज के लिए रेलवे से ड्राइंग की मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद टेंडर लगाए जाएंगे। डीजीएम ने कहा कि इस साल के अंत तक तीनों पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
कुल 1.14 किलोमीटर लंबे इस पुल की अनुमानित लागत 70.42 करोड़ रुपए है। निर्माण शुरू होने के बाद 18 महीने में प्रोजेक्ट पूरा होगा।
असंध नाका के पास रिफाइनरी बाइपास रोड पर यह पुल बनेगा। 900 मीटर लंबे इस पुल की अनुमानित लागत 26.47 करोड़ रुपए है। इसे बनाने में भी 18 महीने में लगेंगे।
वर्तमान आरओबी के साथ पानीपत रेलवे स्टेशन की ओर एक आरओबी बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 830 मीटर होगी। जिस पर 25.98 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसे बनाने में भी 18 महीने लगेंगे।