हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से शराब के ठेके में आग लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, महेंद्रगढ़ के गांव बेरी वह भंडर के बीच एक शराब का ठेका है जिसमें शुक्रवार को करीब रात 2 बजे नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। सेल्समैन ने आग की तपिश को महसूस कर वहां से जान बचाकर भागे आग बुझाने के बाद देखा तो 1 लाख कैश और बाकी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया है।
ठेका संचालक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अंदर सो रहा था। इसी बीच वहां दो नकाबपोश युवक पहुंचे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर ठेके में आग लगा दी। सेल्समैन बड़ी मुश्किल से बाहर निकले कुछ ही देर में ठेका पूरी तरह जल गया। ठेके में लगभग 10 से 12 लख रुपए की शराब की बोतल रखी थी वारदात की सूचना मौके पर पुलिस को दी और जाच शुरू कर दी गई। ठेका मालिक सजी आवास निवासी रूपेश ने इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस को दी है।
ठेकेदार रूपेश ने बताया कि ठेके में राखी शराब के साथ अंदर पंखे, फ्रिज, सीसीटीवी कैमरे जलकर खाक हो चुके हैं। सेल्स मेन ने भागकर अपनी जान बचाई है। सेल्समैन ने गांव जो नवाज के दूसरे ठेके पर जाकर फोन कर वारदात की सूचना दी जिसके बाद सभी लोग ठेके पर पहुंचे।