देश रोजाना: हल्दी की बढ़ती मंहगाई से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण हल्दी की मांग कमज़ोर पड़ रही है हल्दी की मांग में गिरावट देख इसके भाव में भी काफी गिरावट देखने को मिली है।
लोगो के लिए यह अच्छी खबर है कि त्योहारी सीजन में हल्दी की कीमतों पर गिरावट देखने को मिल रही है। दोगुनी महंगी हुई हल्दी की मंहगाई अब गिरने लगी हैं। बाजार जानकारों के अनुसार आगे भी हल्दी का भाव गिरने की उम्मीद है। हल्दी की कीमतों में आ रही गिरावट की वजह ऊंचे भाव पर इसकी मांग में कमी के कारण है।
हल्दी के भाव में 20 फीसदी हुई गिरावट
4 अगस्त को हल्दी ने 18,076 रुपये के भाव पर उच्च स्तर छू लिया था। साथ ही आज यह 14,430 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कारोबार कर रहा था। यह लगभग 3646 प्रति क्विंटल गिरा है हल्दी के प्रमुख बाजारों में हल्दी के भाव 13,000 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। ऊपरी स्तर से इसके भाव 2,500 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं।
ऊंचे भाव पर कम हुआ इस्तमाल
हल्दी के भाव बढ़ जाने से लोगो ने उसे इस्तमाल करना कम कर दिया था हल्दी की मांग में गिरावट की वज़ह से इसके भाव में भी काफी गिरावट आयी है जिस के कारण आम जनता अब फिर से हल्दी को इस्तमाल करने में Cepable है अभी भी इसके भाव और गिरने की उम्मीद जताई जा रही हैं।