हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इन दिनों प्रदेश में दबंग रूप में नजर आ रहे हैं। प्रदेश में उन्होंने खुले आम चेतावनी दी है। कि या तो बदमाश गुंडागर्दी छोड़ दे या हरियाणा। अब किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने गुंडो को चैन से रहने नहीं देगी और पुलिस को मैंने खुली छूट दे दी है।
अनिल विज आज दोपहर अंबाला छावनी में शिलान्यास करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने जन संवाद करते हुए कहा कि हमने हमेशा विकास की राजनीति की है। कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की। उनका घोषणा पत्र एक लाइन का है। काम किया था काम करेंगे उसके आधार पर ही वह कम कर रहे है।
कार्यक्रम में पुलिस अध्यक्ष जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम सत्येंद्र, सिवाज एसपी, दीपक कुमार, भाजपा जिला प्रधान राजेश, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के इंजीनियरिंग आशीष गुलाटी व अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।