देश रोज़ाना: हरियाणा में इन दिनों सभी पार्टियां अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी है। सभी मंत्री और नेता जनता के बीच उतरकर धरातल पर काम कर रही है। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तर्ज पर अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी धरातल पर आ चुके है। और हरेक जगह धरातल पर जाकर दौरा कर रहे है।
रोहतक के हल्का में डिप्टी सीएम ने रात्रि ठहराव किया। जहां उन्होंने लोगों से वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में लोगों से उनकी राय ली। और साथ ही सभी लोगों को वन नेशन वन इलेक्शन के बारे में लोगों को जागरूक किया और उसके फायदे बताए। उन्होंने कहा कि यदि देश में वन नेशन वन इलेक्शन होगा तो ख़र्च कम होगा। जिससे देश को फायदा होगा।
जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो चुनाव आयोग तय करती है। यह ना मेरे हाथ में है, और ना आपके। जब पीपीपी पर बात शुरू हुई तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आय कम है। उनका पीला राशन कार्ड तुरंत बन जाता है। जो लोग गलत सुविधाएं ले रहे है। उनको भी पकड़ा जाएगा।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रोहतक को अपना गढ़ कहे जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता। यह कोई राजा रजवाड़ाओं की रियासत नहीं हैं।