हरियाणा के भिवानी जिले में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला वर्करों की बैठक में पहुंचे थे जहां उन्होंने सरकार और सीएम के कार्यों का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की हंसी उड़ाई है। चरखी दादरी में 17 सितंबर को एक रैली होनी है। इस रैली के दिशा निर्देश देने के लिए अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं और वर्करों को आदेश दिए जिसको लेकर यह बैठक बुलाई गई थी।
अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव को लेकर तैयारियां रुकनी नहीं चाहिए। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह पहले भी कई बार हरियाणा से चुनाव लड़ चुके हैं हर बार उन्हें हार मिलती है। वहीं विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर उन्होंने सवाल किया। और कहा कि सरकार चुनावी मोड में है तो जनता को राहत भी दी जाएगी।
हरियाणा में भाजपा के 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी पर कहा कि जेजेपी एनडीए का हिस्सा है। वह चुनाव साथ में लड़ेंगे। वहीं मंत्री संदीप सिंह को लेकर पूछे गए सवालों पर वह मौन रहे।