हरियाणा के झज्जर में नवीन जय हिंद पहुंचे। झज्जर में पहुंचने का उनका मुख्य कारण दोबारा पार्क के निर्माण को करना है। जय हिंद ने मौजूदा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पंडित श्रीराम शर्मा पार्क की तरफ दोबारा आंख उठा कर देखा। तो पार्क में लगी ईटों के नीचे सरकार को दफना देंगे।
जो भी स्वतंत्रता सेनानी है वह किसी एक जात के नहीं होते है। वह तो 36 बिरादरी के होते हैं और इस मामले में जो भी दोषी पाए जाते हैं उन्हें सरकार को सजा देनी चाहिए। पार्क का पूरा निर्माण जल्द कराया जाए।
गौरतलब है कि पार्क की कुल लंबाई 4425 गज है जबकि झज्जर नगर परिषद द्वारा यह जमीन 1178 गज के आधार पर बक बोर्ड को दी थी जिसको लेकर शहर के लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया लेकिन नवीन जय हिंद ने सामने आकर इसे रुकवाया। फिर से अपनी जमीन को वापस आता देख गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना। साथ ही लड्डू बांटे गए।