संसद के विशेष सत्र में रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं और सांसदों की बैठक बुलाई है। ये बैठक पांच सितंबर यानी कि आज होने वाली है। इस बैठक में संसद सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की जाएगी, इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई थी कांग्रेस महासचिव कैसी वेणुगोपाल का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने समान विचारधारा वाले विपक्ष दलों के सांसदों की बैठक बुलाई है, इसमें संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। और राहुल गांधी ने इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से रविवार को मुलाकात की थी।
तो वहीं मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने भी रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई। आपको बता दें की पार्टी के अंदर से जो खबरें आई है उसके मुताबिक रणनीतिक समूह की बैठक में विशेष सत्र में रणनीति पर चर्चा होगी, संसद के विशेष सत्र में कांग्रेस और विपक्ष की रणनीति के बारे में कैसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी दल सभी ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे। एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। पार्टी का मानना है कि यह संघीय ढांचे के खिलाफ है। आपको बता दें की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे ने नई पहल करते हुए नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक हैदराबाद में करने का ऐलान किया है।तेलंगाना में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव में कांग्रेस को भारतीय राष्ट्रीय समिति के साथ सीधे मुकाबले की उम्मीद है कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने नई सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में बुलाई है इस बैठक में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी भाग लेंगे।
संसद के विशेष सत्र से पहले “इंडिया” दल की बैठक–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES