पलवल। अर्बन एरिया एक्ट के साथ.साथ रूल 7ए के नियमों का उल्लंघन करने वाली कॉलोनियों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिला के किसी भी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को पनपने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए। उपायुक्त नेहा सिंह ने यह निर्देश बुधवार को अधिकारियों की जिला टास्क फोर्स की बैठक लेकर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे पूर्ण एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होवें। उन्होंने संबंधित एसडीएम को भी अपने-अपने क्षेत्र में डिमोलिश ड्राइव चलाने के लिए निर्देशित किया। उपायुक्त नेहा सिंह कहा कि पुलिस विभाग अवैध कॉलोनियों में किए गए डिमोलेशन के संबंध में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ब्यौरा प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत करें।
डीसी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमों के अनुसार अवैध कॉलोनियों में बिजली के कनैक्शन नहीं दिए जाने और जो बिजली के कनैक्शन पहले से चल रहे है उन्हें तुरंत प्रभाव से काटा जाए तथा इसकी रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से प्रस्तुत की जाए। बैठक में एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, डीएसपी शाकिर हुसैन, जिला नगर योजनाकार नरेंद्र नैन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारी मौजूद रहे।