कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के नेताओं को नसीहत दी है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश में दोबारा से सत्ता में आना है और इसके लिए कांग्रेस के नेता मिलकर चुनाव लड़ते हैं लेकिन कप्तान एक ही होता है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की सरहाना की और इस गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय का बेहतरीन मॉडल बताया इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सत्ता में दोबारा पार्टी को लाने की अपील की। मल्लिकार्जुन खडगे ने राजस्थान के नेताओं से कहा है कि कांग्रेस में सब मिलकर लड़ते हैं लेकिन कैप्टन एक ही होता है।
आज प्रदेश का काम सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में हो रहा है तो सभी लोगों को मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने पर पहले की तुलना में और ज्यादा सुविधाएं देनी होगी और वह हम देंगे। तो वहीं कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आठ समितियां भी गठित कर दी है।
पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा की अध्यक्षता में दस सदस्य कोर कमेटी में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कोर कमेटी, समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, घोषणा पत्र समिति, रणनीतिक समिति, मीडिया और संचार समिति, प्रचार और प्रकाशन समिति और प्रोटोकॉल समिति का गठन किया है।
हालांकि पार्टी अध्यक्ष खडगे ने एक कैप्टन होता है ये बात कहकर कई सवाल खड़े भी कर दिए है और कई लोगों को सवालों के जवाब भी दे दिए है। अब ये उन्हें समझना है कि इशारो-इशारो में खडगे जी ने किसे कैप्टन कहा है और किसे ये इशारा दिया है कि वो किसी पद का सपना ना देखें और पीछे हट जाए।