देश रोज़ाना: यदि आप भी दसवीं पास हैं तो इस समय आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। बता दें, जयपुर में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में 2500 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है। इन वैकेंसी के लिए युवाओं को दसवीं से लेकर ग्रेजुएट तक शिक्षा अनिवार्य है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट ongc.ndia.com पर जाकर 20 सितंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा तय की गई है। सभी उम्मीदवारों की उम्र 18 से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस वेकेंसी के लिए सिलेक्शन बोर्ड परीक्षा के नंबर के आधार पर होंगे। यदि दो उम्मीदवारों के नंबर समान है तो उन्हें अनुभव के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
20 सितंबर तक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के आवेदन के अनुसार सबसे पहले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसका रिजल्ट 5 अक्टूबर 2023 को घोषित किया जाएगा।