Wednesday, March 12, 2025
31.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaअमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए भारत ने किए चाक-चौबंद इंतजाम---

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए भारत ने किए चाक-चौबंद इंतजाम—

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट 2023 की तैयारी पूरी हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन भी 9 और 10 सितंबर को हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। बायडन का एयर फोर्स वन प्लेन आठ सितंबर की शाम को करीब 6:55 पर दिल्ली पहुंचेगा। दिल्ली पहुंचने से पहले ये प्‍लेन जर्मनी में भी कुछ देर के लिए रूकेगा।
जो बायडन के विमान से उतरने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उनकी अगुवाई करेंगे, तीन दिनों के लिए दिल्ली पहुंच रहे बायडन की सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए हैं। दिल्ली उतरने के बाद वे अपनी बीस्‍ट गाड़ी में सफर करेंगे, अमेरिका के राष्ट्रपति की यह गाड़ी खास तौर से डिजाइन की जाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं वहां यह बीस्‍ट गाड़ी उनके साथ जाती है इस गाड़ी के साथ 50 गाड़ियां और इस काफिले में शामिल होंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति धौला कुआं स्थित आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे, होटल के सैकड़ो कमरों को पहले ही बुक कर दिया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप भी यहां ठहर चुके हैं। होटल में भी सुरक्षा के सुरक्षा और दूसरे खास इंतजाम किए गए हैं। होटल के हर फ्लोर पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट भी मौजूद रहेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है, राष्ट्रपति जो बायडन अपनी होटल से भारत मंडपम प्रगति मैदान जाने के लिए जिस रास्‍ते से गुजरेंगें उन सड़कों को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है और इन पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेज के एजेंट पहले से मौजूद रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले के साथ मिलिट्री पुलिस कमांडो और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी होंगे इन सड़कों को पूरी तरह से सेनीटाइज भी किया जाएगा और जब इनका काफिला इन सड़कों से गुजरेगा तो एक भी आम इंसान सड़क पर नजर नहीं आएगा राष्ट्रपति जो बायडन के गुजरने से एक घंटे पहले ही ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि व्हाइट हाउस की तरफ से जो प्रेस रिलीज जारी की गई है उसके मुताबिक जो बायडन की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्वीपक्षीय बैठक शुक्रवार को ही प्रस्तावित है शनिवार को बायडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैंडशेक और फोटो सेशन करेंगे, उसके बाद अमेरिका राष्‍ट्रपति जो बायडन जी-20 लीडर्स समेत के सत्र-1 वन अर्थ में भाग लेंगे। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 नेताओं के सम्मेलन के दूसरे सत्र वन फैमिली में हिस्सा लेंगे और रात को वे नेताओं के साथ डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। रविवार को अमेरिका राष्ट्रपति दूसरे जी-20 नेताओं के साथ महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर जाएंगे और फिर रविवार को ही नई दिल्ली से हनोई वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments