हरियाणा के हिसार जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में एक महिला ने मुख्यमंत्री के सामने नौकरी को लेकर अपनी मांग रखी। महिला ने कहा कि फैक्ट्री लगा दीजिए, रोजगार मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री ने महिला का जवाब देते हुए कहा कि अगली बार जब चंद्रयान-4 जाएगा तो तुमको उसमें भेजा जाएगा। जैसे ही मुख्यमंत्री ने यह बात बोली सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है। कुछ लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।
अनुराग ढांडा नाम के एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि जब महिला ने मुख्यमंत्री से बोला की फैक्ट्री लगवा दीजिए ताकि हमें रोजगार मिल जाए तो मुख्यमंत्री ने कहा अगली बार चंद्रयान-4 जाएगा तो तुमको उसने भेजेंगे। वाकई, यह हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां भाजपा का शासन है।
हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष का जवाब देते हुए कहा कि कुछ सिरफिरे लोग कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है। पूरा हरियाणा मेरा परिवार है। मैं घोषणा करता हूं कि हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं इनका हर दुख मेरा है।