सतयुग दर्शन ट्रस्ट,भुपानी द्वारा आयोजित 9 वें ओलंपियाड में 10 लाख से अधिक विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 9 से 12 की श्रेणी में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 55 की छात्रा कुमारी राखी ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।सतयुग दर्शन ट्रस्ट के विशाल सभागार में 9वें मानवीय ओलंपियाड के परिणाम के आधार पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर तथा ट्रस्ट के संरक्षक सजन ने अपने हाथों से न्यूनतम समय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा उनके प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कुमारी राखी को एलइडी टीवी तथा प्रमाण पत्र देते हुए बहुत-बहुत बधाई दी तथा उन्होंने देशभर में हरियाणा के किसी सरकारी संस्कृति विद्यालय की छात्रा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत को भी सतयुग दर्शन ट्रस्ट के प्रमुख श्रीसजन द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत तथा प्राध्यापक नंदकिशोर फौजदार, कविता यादव, मधु लता ने भी विद्यालय की छात्रा राखी सहित अन्य आठ विद्यार्थियों आनंद, श्वेता, रूपाली, तुषार, सिद्धि, राखी, पूजा, सोनाली को इस प्रतियोगिता के प्रथम 500 में स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।