हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अभय चौटाला मीडिया सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे जहां अभय चौटाला और जिला संपर्क अधिकारी के बीच विवाद हो गया। अभय चौटाला ने जनसंपर्क अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्हें मीडिया सेंटर में प्रवेश करने से रोका गया। हालांकि, अभय चौटाला ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया जिसके साथ मीडिया कर्मियों से बात भी की।
मीडिया सेंटर जिला सूचना अधिकारी के बाप का नहीं है। मीडिया सेंटर में कोई भी अपनी बात रख सकता है। अभय चौटाला ने अधिकारी के रवैया पर यह जवाब दिया। अभय चौटाला ने कहा कि वह इस मामले को लेकर सीएम और स्पीकर से बात करेंगे।
जिला सूचना अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि मीडिया सेंटर पत्रकारों के सहयोग के लिए बनाया गया है वहां उनके बैठने का इंतजाम किया गया है। वह उनके काम करने की जगह है। आज तक कोई भी मंत्री या विधायक वहां प्रेस वार्ता के लिए नहीं आया हमने उनसे बोला था कि रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर लो, आप यहां ना करो तो उन्होंने मुझे धक्का मारा। इसकी सूचना मैं मुख्यालय और डीसी को दे चुका है।
आगामी 25 सितंबर को होने वाली पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती को लेकर आज विचार करने के लिए अभय चौटाला पहुंचे थे। यह जयंती अबकी बार कैथल में मनाई जा रही है। 25 सितंबर को एक बड़ी रैली का आगाज किया जा चुका है।