देश रोज़ाना: पलवल के हथीन स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडकोला में विभिन्न इंजीनियरिंग संकायो में प्रथम व द्वितीय ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद रिक्त सभी सीटों पर दाखिले पूरे हो चुके हैं। कुछ सीटों पर 15 सितंबर तक दाखिले किये जायंगे। प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि संस्थान में नियमित कक्षाएं 1 सितंबर से आरंभ हो चुकी है। सभी अभिभावकों से निवेदन किया जाता है कि वह अपने बच्चों को संस्थान द्वारा चयनित ड्रेस में संस्थान भेजना सुनिश्चित करें।
प्रधानाचार्य ने सभी स्टाफ के साथ मीटिंग लेकर निर्देश दिए कि सभी फैकल्टी निश्चित समय सारणी के अनुसार कक्षाएं लेना सुनिश्चित करें और किसी भी लापरवाही के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुबह 8 बजे पलवल बस स्टैंड से संस्थान तक हरियाणा राज्य परिवहन की बस उपलब्ध है और शाम 5 बजे के बाद संस्थान से पलवल तक के लिए बस सुविधा उपलब्ध है। संस्था में 390 सीटे सभी संकायो को मिलाकर हैं। सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप संस्थान की वेबसाइट www.gpmandkola.edu.in पर विजिट कर सकते हैं । संस्थान में लैब के लिए सभी जरूरी मशीने उपलब्ध है जो विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल कराने के लिए उपयोग में लाई जाती हैं।
आज के परिदृश्य में तकनीकी शिक्षा से ही रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों की फाइनल ईयर के तकनीकी शिक्षा उपरांत ही केंपस प्लेसमेंट के द्वारा मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।