देश रोज़ाना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने हिसार स्थित अपने आवास पर कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंनें देश व हरियाणा प्रदेश में मौजूदा भाजपा गठबंधन सरकार को जन विरोधी बताया। उन्होंनें कहा कि आज युवाओं का भविष्य अंधकारमय है उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी के साथ मंहगाई चरमसीमा पर है। किसानों को उनकी उपज के उचित भाव नहीं मिल रहे। बुजुर्गों व महिलाओं को मान-सम्मान नहीं मिल रहा।
छतीसगढ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कर्म पथ पर निरन्तर आगे बढ़ने के लिए मुझे जिस ऊर्जा की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह कार्यकर्ताओं का प्रेम, स्नेह एवं विश्वास ही उस ऊर्जा का स्त्रोत है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत बनाने का कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा एवं बलवान सिंह दौलत पुरिया, एचपीसीसी लीगल प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादूर खोवाल, एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महासचिव डा. अजय चौधरी, एचपीसीसी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा, भूपेन्द्र गंगवा, पवन बैनीवाल एवं बाला देवी खेदड़, अरविंद शर्मा, कृष्ण सातरोड, राजू मान, शैलेश वर्मा, विजेन्द्र कपूर, मिता कादियान गोरछी एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर 36 बिरादरी की सशक्त आवाज पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।