कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद अब पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने आपत्ति उठाई है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहले से निश्चय था कि भाजपा अपनी असफलता को छुपाने का काम करेगी।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि मोनू मानेसर को गृहमंत्री देवता कहते हैं। वहीं रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा कहते थे की बहुत बड़ा गौ भक्त है। लेकिन, सच्चाई तो अब सामने आई है। वह गैंगस्टर बनना चाहता था और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ना चाहता था। पुलिस की पूछताछ में भी सामने आया है कि हत्या का दोषी उन्होंने खुद को मान लिया है। अब भाजपा को बताना चाहिए कि मोनू मानेसर देवता है या हत्यारा ?
अशोक अरोड़ा ने लगातार भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब अपनी असफलता छुपाने के लिए हरियाणा सरकार ने मामन खान को गिरफ्तार करवा दिया है। एसआईटी की टीम की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही गृहमंत्री ने कह दिया कि वह दोषी है। सीएम भी यही कहते हैं कि कांग्रेसी दोषी है।
विधायक मामन खान ने नूह हिंसा की जांच करने की मांग हाईकोर्ट में की थी। लेकिन, उनकी एक ना सुनी गई और उसके अगले दिन ही मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया। विधायक मामन खान ने पहले ही सरकार से कहा था कि दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है जिससे दंगा होने की संभावना है लेकिन सरकार ने उस समय कोई कदम नहीं उठाया।