पीएम मोदी का जन्मदिन : हर व्यक्ति के मन में यह ख्वाइश होती है, कि वह प्रधानमंत्री को खुद जन्मदिन की बधाई दें पर ऐसा नहीं हो पता लेकिन इस बार आप लोग अपना यह सपना पूरा कर सकते है तो चलिए आपको बताते है, कि आपको करना क्या है।
आज पुरे देश को एक नई दिशा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे है। प्रधानमंत्री को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक नेताओं ने शुभकामनाएं दी है और उनके नेतृत्व की सराहना की है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की सराहना की है और उन्हें नए भारत का निर्माता बताया है। मोदी के जन्मदिन पर सिर्फ देश से ही नहीं दुनिया भर से ढेरों बधाइयाँ आनी शुरू हो गई है। इस अवसर को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नमो ऐप (NAMO APP) पर ‘एक्सप्रेस योर सेवा भाव’ नाम से एक ‘सेवा पखवाड़ा’ पहल शुरू की है। जिसके ज़रिए लोग सीधे पीएम मोदी को अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
तो चलिए आपको बताते है, कि आपको करना क्या है
नमो (Namo) ऐप के ज़रिए कोई भी व्यक्ति आसानी से पीएम मोदी को जन्मदिन की सीधे तौर पर बधाई दे सकता है। इतना ही नहीं आप इस बार अपनी शुभकामनाएं वीडियो संदेशों और पारिवारिक ई-कार्ड के माध्यम से भी साझा कर सकते है।
ऐसे बनाएं अपना ‘शुभकामना’ वीडियो
1 – सबसे पहले नमो ऐप (Namo app) पर सेवा पखवाड़ा अभियान के होमपेज से ‘वीडियो शुभकामना’ विकल्प (Option) पर क्लिक करें।
2 –पीएम मोदी को शुभकामनाएं देने वाले वीडियो को अपलोड या रिकॉर्ड करने के लिए ‘अपलोड बटन’ पर क्लिक करें।
3 –अब वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद ‘अगला’ (Next) पर क्लिक करें।
4 – फिर वीडियो ग्रीटिंग श्रेणी का चयन करें और शुभकामनाएं साझा करने के लिए ‘वीडियो पोस्ट’ पर क्लिक करें।
5 – अपनी भेजी गई शुभकामनाएं देखने के लिए ‘वीडियो वॉल’ पर क्लिक करें।
इस तरह भेजें ‘फैमिली ई-कार्ड’
इसमें व्यक्तियों को अपने पूरे परिवार को एक ही ग्रीटिंग में शामिल करने का अवसर मिलेगा। जिसे बाद में ‘फैमिली ई कार्ड’ (Family e-card) के माध्यम से पीएम मोदी को भेजा जा सकता है।
1 – नमो ऐप पर जाकर सेवा पखवाड़ा अभियान के होमपेज पर, ‘फैमिली ई कार्ड’ पर क्लिक करें।
2 – अपना परिवार ई कार्ड’ बनाएं।
3 – किसी भी एक टेम्पलेट को चुनें और ‘अगला’ (Next) बटन पर क्लिक करें।
4 – अब उसमें अपने परिवार का नाम दर्ज करें और जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखें।
5 – ई-कार्ड पोस्ट हो जाने के बाद, ‘अपने परिवार को आमंत्रित करें’ पर क्लिक करें और उनकी भी शुभकामनाएं जोड़ें।
खास बात ये है, कि आप पीएम मोदी को भेजे गए अपने ई-कार्ड को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते है। तो बस अब सोच क्या रहें है जल्दी से जाइए और अपनी बर्थडे विश को प्रधानमंत्री तक पहुँचाइए।