नूंह। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 7 जुलाई को ओबीसी मोर्चा की राहुल गांधी के साथ होने वाले सम्मेलन के लिए निमंत्रण देने शुक्रवार को नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव (पूर्व मंत्री) ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 52 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लोग हैं। प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी अभी से ही कुछ मसलों पर गंभीर है। इसी क्रम में सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने पर 33 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी महिलाओं को दिए जाएंगे और जाति जनगणना कराएंगे जिसमें जिसकी ज्यादा हिस्सेदारी होगी उसको उसके हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा।
कैप्टन ने कर्नाटक जीत पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंच से बजरंगबली का नारा देकर वहां की जनता को धर्म जात के नाम पर वोट मांगने का काम किया, लेकिन कर्नाटक की जनता ने दिखा दिया अब धर्म व जाति की राजनीति नहीं चलेगी। उल्टा बजरंगबली ने भाजपा को गदा मारकर गिरा दिया। वहीं कैप्टन ने पुलवामा अटैक पर भी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते कहा कि सतपाल मलिक द्वारा भाजपा की पोल खोली जा चुकी है। नो रैंक नो पेंशन को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। संसद भवन के उद्घाटन को लेकर यादव ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा संसद भवन का उद्घाटन होना चाहिए लेकिन देश के प्रधानमंत्री अपना नाम आगे कर रहे हैं जिसका 19 विपक्षी पार्टियों द्वारा इसका बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं अहीरवाल में मुख्यमंत्री के विरोध पर उन्होंने कहा कि अब पछताए होत क्या चिड़िया चुग गई खेत। उन्होंने कहा कि अब आने का या पत्थर लगाने का कोई फायदा नहीं है। अब लोग जान चुके हैं कि भाजपा का कैसा चेहरा है इसीलिए उनका जगह-जगह विरोध हो रहा है।