पलवल। आम आदमी पार्टी आलाकमान ने चन्द्रशेखर रावत को पलवल का नया जिला अध्यक्ष बनाया है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद चन्द्रशेखर आज पहली बार प्रेस से रूबरू हुए और उन्होने पलवल जिले में संगठन को लेकर कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जो प्रत्येक तहसील में चार सागंठनिक ब्लाक बना रही है और चारों ब्लाक के अध्यक्ष चुने जाएंगे।
इन ब्लाकों के अधीन सर्कल यूनिट काम करेगी जो बूथ स्तर तक मतदाताओं से संपर्क साधेगी। इसी कड़ी में पलवल, होडल, हथीन व हसनपुर में चार-चार ब्लाक बनाए जाएंगे। इन ब्लाकों के अध्यक्षो का चुनाव भी जल्द ही कर लिया जाएगा। इसके इलावा पार्टी में कर्मठ कार्यकर्ताओ को जोड़ने का काम किया जाएगा और प्रयास होगा कि संगठन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए ताकि पलवल जिले के तीनों सीटो पर आप के प्रत्याशी विजयी बन सके। उन्होने जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए धमेन्द्र हिन्दुस्तानी को सचिव और मूलचंद बडगुर्जर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। इसके इलावा सुंदर लाल गौतम व धमेन्द्र चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भगत सिंह पोसवाल को इवेंट इंचार्ज, टेकचंद चौहान को युवा जिला अध्यक्ष और नरेश चौहान को किसान सेल का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके इलावा रणधीर चौहान को किसान सेल का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।