Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaप्रधानमंत्री मोदी ने किया पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र--

प्रधानमंत्री मोदी ने किया पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र–

Google News
Google News

- Advertisement -

18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र का आज आगाज पुराने संसद भवन में हुआ। 19 सितंबर से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही चलाई जाएगी। आज विशेष सत्र के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।

 प्रधानमंत्री मोदी ने ना केवल खुद की सरकार बल्कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की सरकार का जिक्र किया और कहां की पंडित नेहरू की जो प्रारंभिक मंत्री परिषद थी,उसमें कई लोग शामिल थे। नेहरू की कैबिनेट में बाबा साहेब अंबेडकर ने दुनिया की सबसे बेहतरीन नीतियों को भारत में लाने पर जोर दिया।

 तो वहीं बाबासाहेब अंबेडकर ने नेहरू जी की सरकार की वॉटर पॉलिसी दी, प्रधानमंत्री ने कहा कि अंबेडकर हमेशा कहते थे कि भारत के विकास के लिए इसका औद्योगिकरण जरूरी है, देश के पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्री के तौर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इंडस्ट्री पॉलिसी बनाई, आज भी जितनी नीतियां बनती है उसकी आत्मा पहली सरकार की नीतियों से जुड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पूर्वप्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का भी जिक्र किया,उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने इसी सदन से 1965 के पाकिस्तान युद्ध के वक्त जवानों का हौसला बढ़ाया था और यहीं से उन्होंने हरित क्रांति के लिए मजबूत नींव रखी थी।

 इंदिरा गांधी के नेतृत्व में इसी सदन ने बांग्लादेश की मुक्ति के आंदोलन को समर्थन दिया और इसी सदन में इमरजेंसी में लोकतंत्र पर हुए हमले को भी देखा गया। इसी सदन ने लोकतंत्र की मजबूत वापसी को भी देखा।

 इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि दशकों से कई मुद्दे लंबित पड़े थे,जिसका हमारी सरकार ने इसी सदन में समाधान किया, सबका साथ सबका विकास का मंत्र। अनेक ऐतिहासिक निर्णय दशकों से लंबित विषय और उनका समाधान भी इसी सदन में हमारी सरकार ने किया।

 प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 ये सदन हमेशा याद रखेगा, आर्टिकल 370 जैसे लंबित मुद्दे का समाधान इसी सदन में हमारी सरकार ने किया,इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बताया कि वन नेशन वन टैक्स, जीएसटी का फैसला, वन रैंक वन पेंशन यहीं हुआ। गरीबों के लिए दस फीसदी आरक्षण भी इसी सदन में हमारी सरकार ने पास किया।

तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना भी साधा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Court Sisodia:सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार(Court Sisodia:) को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई...

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने प्राप्त किया बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन ड्यूल एजुकेशन मॉडल अवार्ड इंडस्ट्री और क्लास रूम को जोड़ने पर मिली एसवीएसयू...

modi security :पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, न्यायालय ने गवाहों के बयान संबंधी याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को(modi security :) पंजाब सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की...

Recent Comments