विद्यार्थियों को सुरक्षा निर्देश देने के बाद दौरा शुरू कराया गया जिसमें विद्यार्थियों को ऑटोमोटिव पार्ट्स और सहायक उपकरणों की संपूर्ण उत्पादन प्रक्रिया जैसे मेटल सांचों में ढालने की प्रक्रिया, पाउडर पेंटिंग प्रक्रिया, इंजेक्शन इकाई की कार्य प्रणाली, व घटकों का संयोजन दिखाया और संपूर्ण प्रक्रिया समझाई।
विद्यार्थियों को अनुभव कक्ष में कंपनी द्वारा उत्पादित सभी उपकरणों के बारे में जानकारी दी व उनकी उपयोगिता भी बताई। सभी विद्यार्थियों के लिए ये भ्रमण एक अद्भुत अनुभव था। विद्यार्थियों ने भ्रमण से वापस आते हुए वीडियो के माध्यम से अपने अनुभव साँझा किए।
इस औद्योगिक दौरे ने विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योग की दुनिया का महत्वपूर्ण अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया। इस यात्रा ने छात्रों की व्यक्तिगत और व्यावासिक विकास को प्रोत्साहित किया और उन्हें विभिन्न पेशेवर अवसरों के बारे में जागरूक किया। इस औद्योगिक दौरे का अनुभव अत्यधिक शिक्षाप्रद था।
इस आयोजन के मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ सविता भगत ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक दौरे शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में मदद करते हैं। इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों में पेशेवर काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है।
यह दौरा BBA विभाग की डीन-डॉ सुरभि, विभागाध्यक्षिका-डॉ अकिंता मोहिंद्रा के मार्गदर्शन एवं विभाग की सहायक प्रोफेसर ज्योति मल्होत्रा, मीनाक्षी कौशिक व रेणुका मल्होत्रा के संयोजन में सम्पन्न हुआ। विभाग के लैब अटेंडेंट, गुलशन शर्मा भी विद्यार्थियों के साथ इस भ्रमण में शामिल रहे।