Team India: भारतीय टीम के खिलाड़ियों और उनके फैंस का इस समय पूरा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है। इस मेगा इवेंट में सभी भारत के साथ साथ विदेशी फैंस की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
Virat Kohli On ODI World Cup 2023: भारतीय टीम एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब उनका अगला लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। आखिरी बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को साल 2011 में अपने नाम किया था, इस इवेंट को लेकर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बयान देते हुए कहा है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस मेगा इवेंट में करने की पूरी कोशिश करेंगे। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का अतिथि-सत्कार इस बार भारत ही कर रहा है। ऐसे में इंडिया टीम को घरेलू हालात के साथ फैंस का पूरा समर्थन मिलेगा जो उनकी हिम्मत को बंधे रखेगा।
भारतीय टीम ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था इस भारतीय टीम में विराट कोहली भी शामिल थे। इसके बाद साल 2015 और 2019 में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही खत्म हो गया था। कोहली ने अब मेगा इवेंट के लिए निजी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि फैंस का समर्थन हमारे लिए इस मैच को जीतने की सबसे बड़ी प्रेरणा है।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि फैंस का जोश और समर्थन इस ट्रॉफी को जीतने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है। साल 2011 में मिली ऐतिहासिक जीत आज भी हमारी यादो में बसी हुई है। इस बार हम सभी भारतीयों के दिलों में नई यादें बनाना चाहते हैं,उन्होंने कहा मैं इस मैच का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। हम फैंस के सपने को पूरा करने और एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।
साल 2023 में विराट कोहली का बल्ला अब तक जमकर बोला
वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। विराट कोहली का साल 2023 में वनडे में प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। एशिया कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी, इस साल विराट अब तक 12 पारियों में 55.60 के औसत से 556 रन बना चुके हैं, वहीं वह 3 शतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं।