Maggi Noodles in 10 Rupees Pack: मैगी पसंद करने वाले लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है क्यूंकि इसका लंबे समय से गायब 10 रुपये वाला पैक बाजारों में फिर से वापसी करने वाला है इस बार इसमें क्या कुछ अलग होगा आइए जानते है।
Maggi Noodles: 2 मिनट नूडल के नाम से मशहूर नेस्ले इंडिया का नूडल ब्रांड मैगी (Maggi) अपने 10 रुपये वाले पैक में फिर से वापिस आ रहा है। भारतीय बाजारों में फिर से वापसी करने के लिए नेस्ले एक आकर्षक प्राइस के साथ कमबैक कर रहा है। इसका लक्ष्य गांवों और कस्बों के लोगों के बीच कम पैसों में मैग्गी की खरीदारी बढ़ाना है।
क्या है इसके पीछे की योजना
मैग्गी के छोटे पैकेट्स का विस्तार करने के पीछे की वजह नेस्ले की कारोबारी रणनीति है। नेस्ले ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया, कि कंपनी की छोटे गांवों और कस्बों में पहुंच की योजना के तहत इसने संसाधनों को बढ़ाया है ताकि जमीनी स्तर पर प्रोडक्ट्स की उपलब्धता को प्रभावी बनाया जा सके। कंपनी ने साल 2022 में 55,000 गांवों के साथ 1800 डिस्ट्रीब्यूशन टच पॉइंट्स को अपने साथ जोड़ा था।
कैसा होगा नया मैग्गी (Maggi) का पैकेट
अब मैग्गी का जो नया पैक आ रहा है उसे देश के 15 राज्यों में लाया जाएगा। जिनमें ज्यादातर ग्रामीण बाजार और छोटे शहर खास तौर पर शामिल होंगे, यह पैकेट 40 ग्राम में उपलब्ध होगा। दरअसल, 5 रुपये और 10 रुपये के प्राइस पॉइंट याद रखने में आसान हैं और इनका लेनदेन करना भी काफी आसान है। इसलिए नेस्ले कंपनी भी अपनी इस मार्केट स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल कर रही है। मैगी मसाला नूडल्स इस समय 7 रुपये और 14 रुपये में उपलब्ध हैं।