देश रोज़ाना: हरियाणा में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। और 20 मिनट की बहस चलने के बाद कोर्ट ने मामन खान पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया है। अब विधायक मामन खान को नूंह की जेल में बंद कर दिया गया है । मामन खान के खिलाफ दर्ज केसों पर अब भी जांच चल रही है। एसआईटी की टीम ने आरोप लगाया है कि मामन खान जांच करने में सहयोग नहीं कर रहे है। जिससे सही निष्कर्ष पर पहुंचने में परेशानी हो रही है।
मामन खान के वकील ताहिर हुसैन देवला का कहना है कि कोई सबूत नहीं मिला, मोनू के बदले बलि का बकरा बनाया है। कांग्रेस विधायक की पेशी 137 नंबर FIR में की गई है। पुलिस ने ही ज्यूडिशियल कस्टडी की डिमांड की थी, जिस पर कोर्ट ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पहले भी हम कई बार कोर्ट में बोल चुके है उनके ( मामन खान) खिलाफ कोई सबूत नहीं है। गलत तरीके से उन्हें फंसाया जा रहा है। अब जमानत के लिए आवेदन करेंगे।
एक बार फिर किया नेट बंद
नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है कोई भी आपत्तिजनक घटना ना हो इसके लिए पहले ही नेट सेवा बंद कर दी हैं। एक बार फिर नूंह में नेट बंद कर दिया गया है। यह नेट 17 सितंबर से 19 सितंबर रात 12 बजे तक बंद किया गया है। गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा नूंह जिले में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत मोबाइल इंटरनेट, मोबाइल सेवाएं व बल्क SMS पर पूरी तरह रोक रहेगी।