Crime News: हरियाणा में आए दिन कोई न कोई दुष्कर्म का मामला सामने आता हुआ नजर आता है ऐसे में पलवल जिले से एक मामला सामने आया जिसको पढ़ने के बाद आप सभी हैरान हो जाएंगे। एक छात्र या छात्रा के लिए उसका गुरु शिक्षक होता है लेकिन जब वो ही दरिंदा बन जाए तो क्या हो। हम बात कर रहे है पलवल जिले की जहां पर एक छात्रा के साथ दो शिक्षकों के द्वारा 2 साल तक Pratical के बहाने दुष्कर्म होता रहा।
इन मुख्यारोपी के दो दोस्तों पर भी आरोप लगाया गया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने उस छात्रा की अश्लील वीडियो भी बनाई इसके साथ ही उन्होंने इसके साथ UnNatural Sex भी किया। इसी बीच पीड़िता पांच बार प्रेगनेंट भी हुई लेकिन उसको गर्भपात करा दिया गया। साथ ही किसीको बताने पर जान से मरने की धमकी भी दी गई। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत भी कर दी।
पुलिस की माने तो छात्रा ने 2016 में एक तकनीकी शिक्षण संस्थान में दाखिला लिया था इसके बाद कई बार क्लास टीचर और इंस्ट्रक्टर नीरज ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया लेकिन छात्रा ने उससे बचने की कोशिश की। जब छात्रा नहीं मानी तो उन्होंने उसको दो बार प्रैक्टिकल में फेल कर दिया और उसके बाद वर्ष 2018 में पीड़ित छात्रा को पास करने का लालच देकर अजय नामक शिक्षक के घर पर बुलाया। जब पीड़िता उसके घर पहुंची तो वहां पर अजय और नीरज दोनों मिले।
फिर उसके बाद पीड़िता को उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उन्होंने उस छात्रा की अश्लील वीडियो भी बनाई इसके बाद पीड़िता होश में आई तब नीरज ने उसको धमकी दी और कहां की यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा इसी तरीके से धमकी देता रहा और उसके बाद 2019 से लेकर 2021 तक सीकरी में हाईवे किनारे फार्म हाउस में ले जाकर नीरज और अजय उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।