भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बिधूड़ी पर सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाए गए है।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी इस समय विवादों से घिरे हुए है। दरअसल, लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था। हालांकि, सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। लेकिन तमाम दलों के द्वारा उनके इस बयान की निंदा की जा रही है।
वहीं इस मामले में भाजपा के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें बिधूड़ी से इस बारें में जवाब माँगा गया है, कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी के द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की जानी चाहिए। पार्टी की अनुशासन समिति को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा।
विपक्ष कर रहा कार्यवाही की मांग
रमेश बिधूड़ी के इस कृत्य का विपक्ष भी जमकर विरोध कर रहा है इसे लेकर कांग्रेस की मांग है, कि बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लालू प्रसाद यादव ने बिधूड़ी की भाषा की आलोचना की है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है। यह बीजेपी का अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है।
बातचीत को शांत करने के लिए इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया है उन्होंने कहा, कि अगर सांसद की टिप्पणी से विपक्ष की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।