देश रोज़ाना: यदि आप भी हरियाणा में रह रहे है और आपने भी ग्रुप-C कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास किया है। तो आपके लिए सरकार ने एक नया आदेश पेश किया है। जिसके तहत सभी अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जायंगे। साथ ही हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को एक पत्र लिखा है जिसमें सभी अभ्यर्थियों के परिवार पहचान पत्र, घर और सरकारी नौकरी चैक करने का लिए आदेश दिया गया है।
यह वेरिफिकेशन कई मुद्दों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। किसी भी अभ्यार्थी की सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार से अधिक नहीं हाेनी चाहिए, परिवार में किसी व्यक्ति की सरकारी नौकरी तो नहीं है इससे जुड़े सेंकडों अभ्यर्थियों के पीपीपी कार्ड आगे भेज दिए है। इससे संबंधित कई अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन कराया जा चुका है।
CET पास करने वाले लाखों छात्रों ने कईं दावे किये है जिनमे सामाजिक – आर्थिक मानदंड, परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं, विधवा और फादरलेस के लिए अलग से मानदंड क्लेम दिया है। सीईटी पास करने वाले उन अभ्यर्थियों को 5 अंक अधिक मिले है। जाे सरकारी नाैकरी न होने, विधवा, पिता के न होने, डिनोटिफाइड और अनुभव के अंक आदि शामिल है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के एक फैसले का हवाला देते हुए आयोग ने PPP अथॉरिटी को अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी भेजकर वेरिफाई करने के आदेश दिए है। अभी संभावना यह बनी हुई है कि आयोग अपने स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद सीईटी स्कोर संशोधित करेगा। यदि ऐसा हो जाता है तो भर्ती प्रक्रिया को कोई भी रोक नहीं पाएगा।