देश रोज़ाना: हरियाणा में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे है। आए दिन कोई ना कोई हैरान कर देने वाली वारदात हमारे सामने आती है। जो रूह कपां देती है। वैसी ही वारदात रेवाड़ी जिले से सामने आई है। जिसमें एक होटल मालिक पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसमें होटल मालिक को गंभीर चोटें आई है। होटल मालिक को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहाँ उसका इलाज चल रह है।
गांव हुसैनपुर के नारनौल रोड पर होटल मालिक युद्धवीर ने होटल खोला था। होटल खोलने के 3 दिन बाद ही गांव के कुछ बदमाशों ने पैसों की मांग करनी शुरू कर दी और कई बार हाथापाई भी हो चुकी है। लेकिन तब झगड़ा वैसे ही निपट जाता था। लेकिन बीती रात 4 बदमाशों ने अचानक आकर हमला बोल दिया। जिसके लिए होटल मालिक युद्धवीर तैयार नहीं था और गंभीर रूप से घायल हो गया।
होटल मालिक के पिता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले सतपाल उर्फ लल्लू, गांव नारायणपुर निवासी जतिन, राजपुरा निवासी कृष्ण उर्फ फौजी के अलावा मनोज पैसों की मांग करते थे। बदमाशों ने आते ही युद्धवीर पर लाठी-डंडों, रॉड, चाकू और हैडपंप की हत्थी से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए युद्धवीर होटल से निकलकर घर की तरफ भागा। कुछ दूर आगे ही बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा।
पिता नरेश ने बताया कि यह सभी आरोपी किसी गैंग से जुड़े हुए है इनके ऊप्पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। वर्ष 2021 में उसने गांव के ही कुलदीप नाम के शख्स से रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर उस पर भी जानलेवा हमला किया था। कई मामलों में जेल में बंद रहने के बाद कुछ समय पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है।