Career tips : आज सोशल मीडिया का दौर है बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में लगा हुआ है।
सोशल मीडिया का यह ज़माना तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social media platforms) । जिनमें यूट्यूब सबसे आगे है आज के समय में हर दूसरे शख्स ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है जिससे वह घर बैठे लाखों रुपए कमा रहें हैं।
लोगों के आम जीवन में यूट्यूब के बढ़ते क्रेज़ की वजह से इस प्लेटफार्म पर कॉम्पिटीशन (Competition) काफी बढ़ गया है। इसके अलावा इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने का दूसरा कारण इसे क्रिएट करने का आसान तरीका है। दरअसल , आप अपनी ईमेल आईडी की मदद से खुद ही अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।
ऐसे कई लोग है जिनका यूट्यूब चैनल तो है लेकिन वह ग्रोथ नहीं कर पा रहा है आज हम इसी बारें में बात करेंगे
कि आखिर इसका क्या कारण है ? यूट्यूब पर फेमस होने के लिए किस तरह के कंटेंट की जरुरत है। इसके लिए अगर आप चाहें तो डेली व्लॉग्स (vlogs) बना सकते हैं या एंटरटेनमेंट (Entertainment) या इंफोटेनमेंट वीडियो भी बना सकते है।
आइए जानते है किन चीजों पर ध्यान देने की जरुरत है
1 – सबसे यूनिक (Unique) नाम का करें चयन
आपके यूट्यूब को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका उसका नाम निभा सकता है इसलिए यह सोच समझकर रखना चाहिए। कोशिश करें, कि जितना हो सके आपके यूट्यूब चैनल का नाम छोटा और सबसे अलग हो। आपके चैनल का नाम सबसे अट्रैक्टिव होना चाहिए ताकि उस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान जाएं और वह उसे देखने के लिए उत्सुक हो। यूनिक और सरल नाम वाले चैनल जल्दी ही अपनी एक अलग पहचान बनाने में
कामयाबी हासिल करते है।
2 – टाइटल और कीवर्ड्स का रखें ख्याल
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो पर अच्छी रीच (Reach) नहीं आ रही है तो हो सकता है इसका कारण ठीक ढंग से टाइटल और कीवर्ड्स का इस्तेमाल ना करना हो। ध्यान रहें की आपका टाइटल इस तरह से होना चाहिए कि लोग उसे पढ़ते ही पूरी वीडियो देखने को मजबूर हो जाएं। आपकी वीडियो पर दिए गए टाइटल और कीवर्ड्स जितने ट्रेंडिंग होंगे, वह उतनी ही आसानी से ऑडियंस का ध्यान अपनी और खीचेंगे।
3 – थीम सेट करें
शुरुआत में सभी लोग बड़े शौक से यूट्यूब चैनल बनाते है लेकिन धीरे-धीरे ठीक तरीके से ग्रोथ ना हो पाने की वजह से लोगों का इंटरेस्ट कम होता जाता है और वह चैनल को मैनेज नहीं कर पाते है। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, कि आप शुरू से ही अपनी वीडियोज के लिए थीम और विषय का चुनाव करके रखें और जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो उस पर पूरा ध्यान दें।