Friday, November 22, 2024
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEducation News in hindi - DeshrojanaCareer Tips : नहीं चल पा रहा आपका Youtube Channel, करें यह...

Career Tips : नहीं चल पा रहा आपका Youtube Channel, करें यह बदलाव

Google News
Google News

- Advertisement -

Career tips : आज सोशल मीडिया का दौर है बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में लगा हुआ है।



सोशल मीडिया का यह ज़माना तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social media platforms) । जिनमें यूट्यूब सबसे आगे है आज के समय में हर दूसरे शख्स ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है जिससे वह घर बैठे लाखों रुपए कमा रहें हैं।

लोगों के आम जीवन में यूट्यूब के बढ़ते क्रेज़ की वजह से इस प्लेटफार्म पर कॉम्पिटीशन (Competition) काफी बढ़ गया है। इसके अलावा इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने का दूसरा कारण इसे क्रिएट करने का आसान तरीका है। दरअसल , आप अपनी ईमेल आईडी की मदद से खुद ही अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।



ऐसे कई लोग है जिनका यूट्यूब चैनल तो है लेकिन वह ग्रोथ नहीं कर पा रहा है आज हम इसी बारें में बात करेंगे
कि आखिर इसका क्या कारण है ? यूट्यूब पर फेमस होने के लिए किस तरह के कंटेंट की जरुरत है। इसके लिए अगर आप चाहें तो डेली व्लॉग्स (vlogs) बना सकते हैं या एंटरटेनमेंट (Entertainment) या इंफोटेनमेंट वीडियो भी बना सकते है।

आइए जानते है किन चीजों पर ध्यान देने की जरुरत है

1 – सबसे यूनिक (Unique) नाम का करें चयन

आपके यूट्यूब को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका उसका नाम निभा सकता है इसलिए यह सोच समझकर रखना चाहिए। कोशिश करें, कि जितना हो सके आपके यूट्यूब चैनल का नाम छोटा और सबसे अलग हो। आपके चैनल का नाम सबसे अट्रैक्टिव होना चाहिए ताकि उस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान जाएं और वह उसे देखने के लिए उत्सुक हो। यूनिक और सरल नाम वाले चैनल जल्दी ही अपनी एक अलग पहचान बनाने में
कामयाबी हासिल करते है।



2 – टाइटल और कीवर्ड्स का रखें ख्याल

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो पर अच्छी रीच (Reach) नहीं आ रही है तो हो सकता है इसका कारण ठीक ढंग से टाइटल और कीवर्ड्स का इस्तेमाल ना करना हो। ध्यान रहें की आपका टाइटल इस तरह से होना चाहिए कि लोग उसे पढ़ते ही पूरी वीडियो देखने को मजबूर हो जाएं। आपकी वीडियो पर दिए गए टाइटल और कीवर्ड्स जितने ट्रेंडिंग होंगे, वह उतनी ही आसानी से ऑडियंस का ध्यान अपनी और खीचेंगे।



3 – थीम सेट करें

शुरुआत में सभी लोग बड़े शौक से यूट्यूब चैनल बनाते है लेकिन धीरे-धीरे ठीक तरीके से ग्रोथ ना हो पाने की वजह से लोगों का इंटरेस्ट कम होता जाता है और वह चैनल को मैनेज नहीं कर पाते है। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, कि आप शुरू से ही अपनी वीडियोज के लिए थीम और विषय का चुनाव करके रखें और जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो उस पर पूरा ध्यान दें।








- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सोशल मीडिया पर साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी 

 देश रोजाना, हथीन। इस तकनीकी दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कंप्यूटर आदि पर निर्भर है और यह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी...

Bihar business connect 2024: निवेशकों के लिए एक नया अवसर, 19 दिसंबर से आगाज

बिहार सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। 19 और 20 दिसंबर को पटना में...

kashmir winter:कश्मीर के कई क्षेत्रों में लगातार तीसरी रात तापमान शून्य से नीचे दर्ज

श्रीनगर (kashmir winter:)में बृहस्पतिवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, और कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से...

Recent Comments