सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी देने का सुनहरा मौका दिया जा रहा हैं। आइए जानते हैं, कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं।
अगर आप भी कम आय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मशरूम की खेती आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं पिछले कुछ समय से सरकार की तरफ से किसानों को मशरूम की खेती करने को लेकर लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कड़ी में पहल करते हुए बिहार सरकार की तरफ से किसानों को खुशखबरी दी गई हैं। सरकार के द्वारा ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना’ के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही हैं।
10 लाख रुपए तक की पाएं सब्सिडी
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर इकाई लागत 20 लाख रुपये रखी गई है। जिसमें किसानों को इस लागत का 50 प्रतिशत यानी 10 लाख रुपये सब्सिडी दी जाएगी। इस सब्सिडी का लाभ उठाकर किसान मशरूम का बीज और मशरूम कम्पोस्ट भी उत्पादित कर सकते है।
इस तरह करें आवेदन
1 – आप सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाएं।
2 – इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना के विकल्प को चुनें।
3 – फिर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें।
4 – देखें और मशरूम की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन करें।
5 – इसके बाद आपके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसमें अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरें और आखिर में वेबसाइट पर सबमिट कर दें।