Ruby Gemstone : माणिक रतन को रत्नों का राजा कहा जाता है। इसे धारण करने से मन को शांत रखने में मदद मिलती है और बुरे ख्याल नहीं आते लेकिन यह रतन पहनना हर किसी व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता है।
माणिक रतन सभी रत्नों से विशेष महत्व रखता है यह देखने में भी बेहद ख़ूबसूरत नज़र आता है इसकी ख्याति का मुख्य कारण इसमें मौजूद भौतिक और आध्यात्मिक गुण है जो इसे बेहद बेशक़िस्मती बनाते है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माणिक पत्थर को धारण करने से बेहद लाभ मिलते है। यह धन से संबंधित समस्यों को दूर करता है लेकिन यह पत्थर हर किसी व्यक्ति को धारण नहीं करना चाहिए ऐसा करने के परिणाम घातक हो सकते है बताया जाता है, कि माणिक का लाल रंग मेष राशि वाले लोगों के ग़ुस्सेल स्वभाव से मेल खाता है। इस राशि के लोग साहसी और निडर होते है लेकिन उनका यही स्वभाव उन्हें कई बार परेशानियों में डाल देता है ऐसे में माणिक रतन उनके जीवन की परिस्थितियों पर काबू पाने में मदद करता है।
आइए जानते है, कि माणिक रतन धारण करने के क्या फायदे होते है
1 – माणिक रतन पहनने से आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में बढ़ोतरी होती है। यह नेतृत्व शक्ति का विकास करता है।
2 – यह आपको आधिकारिक पद से सम्बंधित जिम्मेदारियां संभालने में मदद करता है।
3 – इस रतन को पहनने वालों में रचनात्मक कौशल, बौद्धिक कौशल और संचार कौशल में विकास होता है।
4 – माणिक धारण करने से आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा का संचारण होता है।
5 – इस रतन का सम्बन्ध सूर्य देव से माना जाता है इसे पहनने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
किन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए माणिक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले जातकों को माणिक रत्न धारण नहीं करना चाहिए। इसके अलावा जो लोग लोहे, तेल या कोयले का काम करते है उन्हें भी ये रत्न धारण नहीं करना चाहिए अगर यह लोग बिना ज्योतिष की सलाह से माणिक धारण करते है तो उन्हें अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।