देवों के देव होते हैं महादेव। उनके गले में आपने सांप को तो जरूर देखा होगा लेकिन अगर सच में ही आपके घर में सांप निकल जाए तो मानो जान हथेली पर आ जाती है। वैसे तो कई साँप का खेल दिखाने वाले भी गली मे आते है लेकिन कहाँ जाता है कि उनके सांप मे ज़हर नहीं होता।
लेकिन अगर आप लोगों के घर के अंदर साँप निकल जाए तो फिर आप लोग घर के अंदर भी नहीं घुस पाते है । ऐसा ही एक मामला पाली गाँव के एक घर से सामने आया जिसमें देर रात एक साँप घर मे घुस गया। जिसको जब लोगों ने देखा तो लाठी डंडा लेकर उसके पीछे पड गए।
दरअसल फरीदाबाद स्थित एक गाँव पाली मे हलचल मच गई जब एक घर में साँप निकला। आप video मे साफ़ तौर पर देख सकते है कि इस साँप का रंग एक दम काला गई और यह लगभग 7 मीटर लंबा होगा। लोग इसको देख कर डर गए साथ ही उन्होंने साँप को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसको उस डंडे पर lapet लेते है और उसके बाद बाहर खेतों की ओर जा कर छोड़ देते है ।