Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबीजेपी पर रणदीप सूरजेवाला ने कसा तंज

बीजेपी पर रणदीप सूरजेवाला ने कसा तंज

Google News
Google News

- Advertisement -

मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसदों को टिकट दिया गया।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट को देखकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर कटाक्ष कर रही है क्योंकि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फगन कुलस्ते जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट को लेकर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर व्‍यंग्‍य किया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की दूसरी लिस्ट का सच यह है कि ‘हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम’

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है,जिसमें से तीन केंद्रीय मंत्री और समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी इससे अपनी पहली लिस्‍ट में 39 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स यानी कि ट्विटर पर लिखा है कि ‘18 सालों में मध्य प्रदेश को बीजेपी की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया,इस बात को प्रदेश की जनता के साथ-साथ बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी जानता है, इसलिए 15 दिन पहले अमित शाह और कल प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज सिंह के नाम और काम से किनारा कर लिया’।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ना केवल पार्टी पर बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और कहां की यह बात शिवराज सिंह को मन ही मन बहुत सालती थी, दूसरी और सिंधिया भी अपनी लोकसभा की हार और अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे, बस दोनों नेताओं ने सोचा और अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया। केंद्रीय नेतृत्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्य प्रदेश में सत्ता तो जिन मशीन हो गई है डूबती ना की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फगन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की जरूरत है।

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ‘हम तो डूबेंगे तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम की है’ यह साफ है उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को कैलाश विजयवर्गीय एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि हमको टिकट देकर केंद्रीय नेतृत्व ने चौंका दिया है। इन टिकटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं ‘ना रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी’ मतलब हमारी सत्ता तो जा ही रही है मगर हमारे साथ-साथ इन नेताओं का सियासी अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का भय बीजेपी को कैसे सताता है यह साफ है, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कमलनाथ के व्यक्तित्व का डर देखिए मध्य प्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिये, एक मुख्यमंत्री तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसद एक राष्ट्रीय महासचिव मगर फिर भी सत्‍ता नहीं बच पाएगी। बढ़ाइए हाथ, पहले मध्य प्रदेश, फिर पूरा देश आ रही है, कांग्रेस।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

देश के अप्रतिम नेता अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत का जश्न

डॉ. सत्यवान सौरभभारत में हर साल 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Nepal couple full story | see full detail

https://deshrojana.com/india/satta-matka-result-how-to-make-jodi-in-satta-king/ https://deshrojana.com/latest/delhi-weathertemperature-in-delhi8-6-degrees-celsius/

Recent Comments