कावेरी जल विवाद को लेकर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है उसी के चलते तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कन्नड़ समर्थकों और किसान संगठनों ने शुक्रवार 29 सितंबर को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है।
कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक बंद के आह्वान से खासकर राज्य के दक्षिणी हिस्से में लोगों को इससे प्रभावित होना पड़ेगा,इससे पहले बेंगलुरु में 26 सितंबर मंगलवार को भी बंद का आह्वान किया गया था और शहर बंद था।
कर्नाटक रक्षणा वेदिके कन्नड़ चालूवाली और विभिन्न किसान संगठनों समेत प्रमुख संगठन कन्नड़ और ओक्कुटा ने राज्य व्यापी बंद का आह्वान किया है हालांकि बेंगलुरु पुलिस की तरफ से शहर में किसी भी तरह के बंद की परमिशन नहीं दी गई है तो वहीं बड़ी सभाओं पर भी प्रतिबंध है और धारा 144 भी लागू होने की संभावना है।
बैंगलुरु पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर को कर्नाटक में कई संगठन तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के विरोध में राज्य व्यापी बंद के लिए एकजुट होंगें, पुलिस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी प्रकार के बंद वर्जित है विरोध प्रदर्शन और रेलियों के लिए एकमात्र जो स्थान है वह फ्रीडम पार्क है कोई भी संगठन अपना समर्थन स्वयं दे सकता है लेकिन जोर जबरदस्ती से नहीं। अगर संपत्ति को कोई नुकसान होता है तो संबंधित विरोध करने वाले संगठन को लागत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
मीडिया की खबरों के मुताबिक आयोजकों का यह कहना है कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला जाएगा,जिसमें सभी जगह के लोगों के भाग लेने की संभावना है।
उनका कहना है कि बंद पूरे कर्नाटक के लिए है और राजमार्गों, टोल गेटो, रेल सेवाओं और हवाई अड्डे को भी बंद करने की सिफारिश की जाए करने की कोशिश की जाएगी प्रदेश में विपक्ष दल भाजपा और जेडीएस के साथ-साथ होटल ऑटो रिक्शा और राइडर्स संगठन में बंद को समर्थन दिया है।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन और ओला उबर ड्राइवर एंड ऑनर्स एसोसिएशन की तरफ से बंद का समर्थन किया जा रहा है। कर्नाटक स्टेट प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के मुताबिक उनकी संस्था बंद को नैतिक समर्थन दे रही है उनका कहना है कि अपने संगठन के सदस्यों से बंद को लेकर अपने विवेक का इस्तेमाल करने के लिए कहेंगे और छात्रों को भी सूचित कर दिया गया है स्कूल बंद रहने की संभावना है।
बेंगलुरु होटल एसोसिएशन बंद को अपना नैतिक समर्थन दे रहा है इस बीच स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने राज्य परिवार निगमन को अपनी सेवाएं हमेशा की तरह जारी रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर बंद रहेंगे, वह पहले ही कर्नाटक बंद को अपना समर्थन दे चुके हैं। सभी सार्वजनिक और निजी बैंक अपने वक्त में बिना किसी बदलाव के खुलेंगे, सभी आपातकालीन सेवा से संबंधित जैसे एंबुलेंस, फार्मा वाहन और दूसरे महत्वपूर्ण सामान ले जाने वाले वाहन काम करते रहेंगे, अस्पताल और मेडिकल स्टोर भी खुले रहेंगे।
आपको बता दे कर्नाटक के उत्तरी भाग जैसे बिलारी, कलबुर्गी, बीदर, बागलकोट, यादगी,र विजयपुर, हुबली धारवाड़, गदग कावेरी कोप्पल और दावणगेरे में किसानों और व्यापारियों में बंद को अपना नैतिक समर्थन दिया है लेकिन उनका कहना है कि वह अपने प्रतिष्ठानों को बंद नहीं रखेंगे।
तो वहीं गुरुवार को कुछ कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ मांड्या में विरोध प्रदर्शन किया वह पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं,उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार तमिलनाडु के प्रति उदार रही है और मामले को ठीक से नहीं निपट रही है।