Thursday, November 7, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaपिछले एक साल में विदेश मंत्री का कई बार हुआ अमरिकी दौरा,दोनों...

पिछले एक साल में विदेश मंत्री का कई बार हुआ अमरिकी दौरा,दोनों ही देशों के रिश्‍तों में आई प्रगाढ़ता

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर थे,उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सत्र में भाग भी लिया,इसके बाद वाशिंगटन में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित सेलिब्रेटिंग कलर्स ऑफ फ्रेंडशिप कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में एस जयशंकर ने अमेरिका के विभिन्न भागों में रहने वाले इंडिया हाउस से आए सैकड़ो भारतीय-अमेरिकी को भी संबोधित किया।

एस जयशंकर ने अमेरिका के इस दौरे के दौरान कहा की मोदी सरकार के केंद्र में रहते हुए अमेरिका और भारत के रिश्ते गहरे हो रहे हैं,उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते चंद्रयान की तरह चांद पर या उससे भी ऊपर पहुंचेंगे।

आपको बता दे इस दौर से पहले जून महीने में भी भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी तीन दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर गए थे तब प्रधानमंत्री ने भी भारत अमेरिका के रिश्तों को लेकर कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और गहरे हुए हैं।

पिछले डेढ़ सालों में विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री मोदी चार बार अमेरिकी यात्रा पर जा चुके हैं, पिछले महीने 22 से 30 सितंबर तक विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर थे वहां उन्होंने वाशिंगटन में अपने समकक्ष अमेरिकी एंथोनी ब्लिंकर, अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों अमेरिकी व्यापारिक नेताओं और थिंक टैंक के साथ चर्चा की तो वहीं आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित चौथे विश्व सांस्कृतिक महोत्सव को भी संबोधित किया।

इससे पहले 21 से 24 जून तक प्रधानमंत्री यूएस की राजकीय यात्रा पर थे,प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा थी जहां,उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर 18 से 28 सितंबर 2022 तक 10 दिवसीय अमेरिका दौरे पर थे उस दौरान,उन्होंने यूएनजीए के सत्र में उच्च स्तरीय हफ्ते के लिए एक भारतीय प्रतिनिधित्व मॉडल का नेतृत्व भी किया।

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साल 2022 में 11 और 12 अप्रैल को अमेरिका दौरे पर थे। रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने चौथे भारत अमेरिका मंत्री स्तरीय टू प्‍लस टू  वार्ता में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया था,इसका आयोजन 11 अप्रैल को वॉशिंगटन डीसी में किया गया था।

भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पिछले डेढ़ साल में कई बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं,इन दौरों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है,भारत-अमेरिका के करीबी रिश्ते बने हैं तो वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अमेरिका, भारत को चीन के खिलाफ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। सियासी जानकार यही मानते हैं कि दोनों देशों की नजदीकी का एक कारण यह भी हो सकता है कि अमेरिका भारत को हथियार बेचना चाहता है और उसकी नजर भारत के बड़े बाजार पर है।

तो वहीं दोनों देशों के गहराते रिश्ते का उदाहरण हाल फिलहाल में भारत-कनाडा तनाव के बीच देखने को मिला 18 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस आरोप के करीब पांच वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी और डिप्लोमेट्स में बयान दिए,जिसमें कनाडा भारत दोनों के लिए संदेश देने की कोशिश की गई कनाडा और अमेरिका दोनों एक दूसरे के सहयोगी देश हैं फिर भी इन बयानों में एक तरफ उन्होंने भारत को सहयोग करने के लिए कहा तो वहीं दूसरी तरफ कनाडा से किसी भी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी नहीं करने को भी कहा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

India-US: भारत और अमेरिका ने रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई

भारत और अमेरिका ने अपने रणनीतिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। हाल ही में दोनों देशों के बीच दो दिवसीय सैन्य...

कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के पिता को गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने के लिए बुलाया

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता के पिता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की...

PM Vidyalakshmi: PM-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, मेधावी छात्रों को मिलेगा सहायता

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत, जो...

Recent Comments