Friday, November 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबड़े नेताओं पर बीजेपी का दांव

बड़े नेताओं पर बीजेपी का दांव

Google News
Google News

- Advertisement -

भाजपा नेतृत्व ने यह स्पष्ट तौर पर दिखा दिया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी प्रदेशों में सामूहिक नेतृत्व में उतरेगी और इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख नेताओं को चुनाव लड़ाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी केंद्रीय मंत्रियों और कुछ सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने जा रही है,केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के लिए करीब 50 और छत्तीसगढ़ की बाकी 69 सीटों के लिए नाम पर चर्चा की है,पार्टी के अंदर खाने जो खबरें निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक दोनों प्रदेशों में भाजपा अपने ज्यादातर प्रमुख नेताओं को उतारने का मन बना रही है।

 चाहे विधायक हो या सांसद या फिर कोई पदाधिकारी किसी पर भी पार्टी दाव खेल सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी चुनाव लड़ेंगे, इसके अलावा राजस्थान में तीन केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल के नाम पर भी चर्चा है पार्टी ने राज्य में चार सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की हुई है।

तो वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस बार नए चेहरों को उतारने का मन बना रही है लेकिन प्रमुख नेताओं को भी चुनाव लड़वा सकती है। प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप को भी चुनावी मैदान में उतारा जाएगा ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही है।

 तो वहीं चुनाव समिति ने प्रदेशों की बाकी सभी 69 सीटों के लिए चर्चा का काम पूरा कर लिया है,उनके नाम दो लिस्‍ट में जारी होंगें।

 आपको बता दें कि भाजपा नेतृत्व में हाल फिलहाल में मध्य प्रदेश में अपने ज्यादातर प्रमुख नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया,इसमें तीन केंद्रीय मंत्री और चार सांसदों को उतारा गया कुछ और बड़े नेताओं को भी चुनाव लड़वाया जा रहा है।

 इसी तरह का फार्मूला राजस्थान छत्तीसगढ़ में भी पार्टी अपनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पहले ही लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल को खड़ा किया हुआ है, बीजेपी की रणनीति बड़े शहरों को दांव पर लगाकर माहौल को भाजपा के पक्ष में बनाना है। बीजेपी मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए भी जल्दी उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।

राजस्थान विधानसभा की स्थिति पर नजर डालें तो कुल सीटें 200

 कांग्रेस 108

 बीजेपी 70

 अन्य 21

खाली एक

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार का बड़ा कदम है समाधान शिविर : ए. मोना श्रीनिवास

- निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का समाधान करने के दिए निर्देश फरीदाबाद, 22 नवंबर। हरियाणा सरकार द्वारा जारी...

air pollution:राहुल गांधी ने कहा, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राजनीतिक दोषारोपण नहीं, सामूहिक प्रयास की जरूरत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (air pollution:)ने शुक्रवार को उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा...

Adani: गौतम अदाणी पर 2,200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप

21 नवंबर को अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी समेत सात अन्य व्यक्तियों पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने...

Recent Comments