Khatu Shyam ji Mandir Bihar: खाटूश्याम के लाखों लोग दीवानें है उनकी एक झलक पाने के लिए हारे परेशान लोग भागे चले जाते है लेकिन क्या आपको पता है, कि आप बिहार में भी बाबा के दर्शन कर सकते है।
Shri Khatu Shyam Ji Temple : कलयुग के इस दौर में दुनिया खाटूश्याम की दीवानी है लोगों की उनमें अटूट आस्था है मान्यता है, कि किसी व्यक्ति की कितनी भी परेशानी हो, लाख कोशिशों के बाद भी काम नहीं बन रहें हो मगर बाबा के दरबार में उसकी हर समस्या का हल हो जाता है। राजस्थान का खाटूश्याम मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन आज आपको बिहार के खाटूश्याम मंदिर के बारें में बताएंगे जहाँ जानें वाला कोई भक्त ख़ाली हाथ नहीं लौटता है।
खाटूश्याम का यह मंदिर बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी में स्थित है यह मंदिर राजस्थान के मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया है। मंदिर में विराजमान खाटू बाबा की मूर्ति मन मोह लेने वाली है मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत और शांतिप्रिय है अगर आप एक बार यहां जाएंगे तो वापिस लौटकर आने का मन नहीं करेगा।
नारियल बांध कर मांगते है मनोंकामना
मंदिर में बाबा के सामने हज़ारों लाखों भक्त अपनी परेशानियां जाहिर करते है और उनको दूर करने की मनोंकामना मांगते है। हर मंदिर में इसके लिए अलग- अलग स्थान और परम्परा होती है उसी तरह खाटूश्याम के इस मंदिर में दूसरे हिस्से में अंदर आने से पहले ही लाल कपड़े में नारियल बांधने की परम्परा है। जिस व्यक्ति की भी कोई मनोंकामना होती है वह नारियल बांध कर जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सारे दुःख दूर होने लगते है। इस मंदिर में विराजमान खाटूश्याम की मूर्ति को राजस्थान से लाया गया है।
Disclaimer : ऊपर दी गई जानकारी धार्मिक आस्था और विचारों पर आधारित है देश रोजाना का इसकी सत्यता से कोई वास्ता नहीं है।