यूएई में रहने वाले भारतीय..और एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ सोहन रॉय ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे हजारो आम धरेलु महिलाओ का दिल जीत लिया ..जैसै कि हमारे समाज कि पुरानी रीत है। कि पति काम करने के लिए घर से बहार जाता है। और पत्नी घर संभालती है लेकिन सोहन ने इस बात को महसूस किया और अपने कर्मचारियों की पत्नियों के अकाउंट में भी सैलरी भेजने का डैटा जारी किया .. आपको बता दे कि एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ सोहन रॉय ने कंपनी के 25 साल पूरे होने पर, इस मौके को अनोखे अंदाज में मनाने का फैसला किया..सोहन ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘सिल्वर जुबली गिफ्ट’ का ऐलान करते हुए बताया कि उन्हें इंक्रीमेंट और इन्सेंटिव के साथ साथ कंपनी की 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर खास तोहफा दिया जाएगा…
जिसमें कंपनी उन कर्मचारियों की पत्नियों को हर महिने सैलरी देगी जो नौकरीपेशा नहीं है।.. है ना हैरान कर देने वाली बात! लेकिन ये सच है, अब इस कंपनी में काम करेंगे पति लेकिन सैलरी पत्नियों को भी मिलेगी. जी हां, कंपनी ने फैसला किया कि वो कर्मचारियों के साथ-साथ उनकी पत्नियों को भी सैलरी देगी. इस कंपनी ने अपने 25 साल पूरे होने की खुसी में ये घोषणा की है. यही वजह है कि कंपनी की जमकर चर्चा हो रही है. इस खास मौके पर कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को 30 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है.