Sleeper Train : देश में अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) का नाम भी जल्द जुड़ने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके फर्स्ट लुक की तस्वीरें शेयर की है। आइए जानते है क्या होगा खास –
देश में सबसे तेज रफ्तार और बेहतरीन सुविधाएं देनी वाली ट्रेन वंदे भारत अब अपने अगले पड़ाव में कदम रखने जा रही है कुछ समय पहले ही इन ट्रेनों के रंग में बदलाव किया गया था। आम लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान कोई तकलीफ ना हो इसके लिए सरकार की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तादाद में बढ़ोतरी की जा रही है अब इसके स्लीपर वर्जन (Sleeper version) पर भी तेजी से काम काम शुरू हो गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर कोच का फर्स्ट लुक और तस्वीरें शेयर की है। आइए जानते हैं किन चीजों पर किया जा रहा है काम।
आने वाली वंदे भारत स्लीपर कोच का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के द्वारा मिल कर किया जा रहा है। यह स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बेहद शानदार और लग्जरियस (Luxurious) लुक देगी। इसके कोच का मॉडल जारी करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन 2024 की शुरुआत में लांच कर दिया जाएगा।
कैसी मिलेंगी सुविधाएं
वंदे भारत ट्रेन के इस नए लुक में सफर करने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे क्योंकि इसकी आरामदायक सुविधाएं आपको अपना बना लेंगी। जब भी आप कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएंगे, आपके दिमाग में सिर्फ इसका नाम होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि इस स्लीपर ट्रेन को Modern Technology के आधार पर तैयार किया गया है। इसका डिज़ाइन भी यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार बनाया गया है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा शेयर की गई तस्वीरें मन में हलचल पैदा करने वाली है क्योंकि देखने में यह ट्रेन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं लग रही है। ट्रेन में लाइटिंग को ध्यान में रखते हुए (Floor lightning) की व्यवस्था की गई है साथ ही सीटों को आरामदायक बनाने के लिए क्लासिक लड़की का डिज़ाइन दिया गया है।
माना जा रहा है, कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें साल 2024 में बनकर लोगों के सफर में शामिल हो जाएँगी।