Monday, March 10, 2025
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAनूंह में केएमपी एक्‍सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

नूंह में केएमपी एक्‍सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह के रोजकामेव थाना क्षेत्र में केएमपी पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शुरुआती तौर पर जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक सड़क पर एक खराब ट्रक खड़ा था,जिसे ठीक किया जा रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक के पीछे से आ रही दो गाड़ियां भी उससे टकरा गई।

 पुलिस के मुताबिक कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर सुबह 6:30 बजे का यह हादसा बताया जा रहा है,जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

खराब ट्रक को चालक और उसका सहचालक ठीक कर रहे थे इस दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे कोयले से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी तो वहीं खड़े ट्रक से भी एक वाहन टकरा गया हादसे से से बचने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाया लेकिन एक्सप्रेस वे पर ढलान होने के चलते ब्रेक नहीं लगा और वह डिवाइडर पर चढ़ गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर गया।

फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण ट्रक चालक और उसके परिचालक की मौत हो गई तो वहीं पीछे से टक्कर देने वाले कोयले से लदे ट्रक के ड्राइवर और सहचालक की भी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चालक और परिचालक की कोई पहचान नहीं हो पाई है तो वहीं दूसरी ओर चार वाहनों के आपस की भिड़ंत से सड़क पर लंबा जाम लगा है वाहनों को क्रेन से हटाया जा रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

Recent Comments