भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण केस पर सुनवाई लगातार जारी है। शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक बार फिर अध्यक्ष बृजभूषण शरण की सुनवाई हुई थी जिसमें बृजभूषण पर दलीलें दी गई। बृजभूषण शरण के वकील ने सभी आरोपों को एक बार फिर निराधार बताया।
बृजभूषण के वकील ने कहा कि सभी महिला पहलवानों ने एक ही तरह का आरोप लगाया कि बृजभूषण सांस चेक करने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूते थे इसको लेकर धरना भी दिया लेकिन किसी ने यह मांग नहीं की कि महिला पहलवानों की सांस चेक करने वाले नियम को ही खत्म कर दिया जाए। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ अपने बयान भी बदले हैं पहलवानों को लगता है कि उनके आरोपों के आधार पर चार्ज फ्रेम हो जाएंगे।
अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर आज की अदालत में कोई खास सुनवाई नहीं हुई। अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को निर्धारित की गई। जिसमें बृजभूषण शरण के वकील तमाम दलीलें कोर्ट के सामने करेंगे इसके बाद फिर फैसला लिया जाएगा।