विश्व कप में मेजबान भारत ने जीत के साथ अभियान शुरू किया है। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस मैच में विराट कोहली ने बल्लेबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई में कोहली के इस प्रदर्शन के लिए बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में मैच के बाद टीम के ड्रेसिंग रूप में कोहली को सम्मानित किया जा रहा है।
दिलीप ने की विराट की जमकर तारीफ
बता दें कि बेस्ट क्षेत्ररक्षक का यह यह अवॉर्ड टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दिया। इस दौरान उन्होंने टीम के क्षेत्ररक्षण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान किशन ने शानदार डाइव लगाए। श्रेयस अय्यर ने दो बेहतरीन कैच लिए। लेकिन यह अवॉर्ड उस खिलाड़ी को मिलेगा जो फील्डिंग में निरंतर रहा। हम टीम में हमेशा निरंतरता की बात करते हैं। यहां अपने साथ दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना और सभी समय पर सही जगह रहना भी जरूरी है। इसलिए यह अवॉर्ड विराट को मिलता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन का खेलना तय नहीं
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पूर्व भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। इस टीम के साथ मुकाबले में उनके खेलने की संभावना कम है। सूत्रों के मुताबिक शुभमन गिल रिकवर हो रहे है। वह टीम इंडिया के साथ दिल्ली जा रहे हैं। वह पूरे वक्त टीम के साथ ही होंगे। वह चंडीगढ़ में अपने घर पर आराम करने नहीं जाएंगे। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे। उनके अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना अगली मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करती है।
बेन स्टोक्स के खेलने पर भी खतरे की घंटी
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कल यानी 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी बाहर रह सकते हैं। वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भी स्टोक्स इंग्लैंड की प्लइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। स्टोक्स लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बटलर ने स्टोक्स को लेकर कहा था, स्टोक्स इस मैच को मिस करेगा, उसके कूल्हे में थोड़ी चोट लगी है। हम उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते है।