भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए अब तक पचासी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब मात्र पांच सीटें बची है, जिस पर उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है। सरगुजा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को,भरतपुर सोनहत सीट से रायगढ़ की सांसद गोमती गांव से और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर से सांसद अरुण साहू को लोरमी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इस फेहरिस्त में ज्यादातर पंचायत निकायों के प्रतिनिधि है,जिससे यह लगता है कि पार्टी पुराने चेहरों की जगह दूसरे स्तर के नेताओं के साथ चुनावी लड़ाई के लिए कमर कस चुकी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव को कुनकुरी से और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को रायगढ़ से टिकट दिया गया है। चंद्रपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के परिवार की सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव को प्रत्याशी बनाया है। अब जूदेव परिवार से दो सदस्य चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश के लिए जारी की गई। नई सूची के मुताबिक प्रदेश के सीएम के अलावा 24 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है बीजेपी ने अब तक प्रदेश की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, दतिया से विश्वास सारंग नरेला से और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर गोविंदपुर से चुनाव लड़ेंगे।
तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश देवड़ा को मल्हारगढ़,अरविंद सिंह भदोरिया को अटेर, प्रद्युमन सिंह तोमर को ग्वालियर, गोपाल भार्गव को रैली और सागर से शैलेंद्र जैन को मैदान में उतारा गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए किसी भी विधायक का टिकट अभी तक तो नहीं काटा गया है।
बीजेपी ने तीन राज्यों में अब तक 18 सांसदों को टिकट दिया है,इनमें से चार केंद्रीय मंत्री भी शामिल है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और छत्तीसगढ़ में चार सांसदों को मैदान में उतारा गया है।