पिछली सात अक्टूबर को मिडिल ईस्ट में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच युद्ध छिड़ा और यह जंग अभी भी जारी है,इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।
मीडिया की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इसराइल-हमास संघर्ष के मद्देजनर इजरायल दूतावास और चबाड हाउस के आसपास की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।
नई दिल्ली में इजरायली दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक स्थित चबाड़ हाउस के आसपास स्थानीय पुलिस को कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इजरायल दूतावास और भारत में इजरायली राजदूत नोरगिलों के आधिकारिक आवास के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है,इसके अलावा नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यहूदियों के धार्मिक स्थल चबाड़ हाउस के आसपास भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
तो आपको बता दे इसराइल पर हमास के लड़ाकों हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसराइल का समर्थन किया है। उन्होंने साफ शब्दों में इसे आतंकी हमला करार दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसराइल में हमास के हमले के बाद मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि भारत मुश्किल कि इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है। इसराइल-हमास संघर्ष में अमेरिका,ब्रिटेन,जर्मनी,यूक्रेन, ब्राज़ील,ऑस्ट्रेलिया समेत पश्चिमी देशों ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात कही है।
गौरतलब है कि फिलिस्तिन चरमपंथी समूह की तरफ से इसराइल पर किए गए अचानक हमले में सैकड़ो इसराइली मारे गए और सैकड़ो घायल हुए। तो वहीं इजरायल की भीषण जवाबी कार्रवाई में भी गाजा पट्टी क्षेत्र में सैकड़ो फिलिस्तीन मारे गए और सैकड़ो घायल हुए हैं।
तो आपको बता दें कि हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में यूएई ने इजरायल के युद्ध का समर्थन किया है। यूएई एकमात्र इस्लामिक देश है जिसने इसराइल को युद्ध में समर्थन किया है।
इसराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है और कहां है कि युद्ध इसराइल ने शुरू नहीं किया लेकिन खत्म हम करेंगे और उन्होंने हमास की तुलना आईएसआई से की।