Sunday, December 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaसैटेलाइट से रखी जाएगी नज़र, पराली जलाने वालों पर इस राज्य में...

सैटेलाइट से रखी जाएगी नज़र, पराली जलाने वालों पर इस राज्य में लगेगा भारी जुर्माना

Google News
Google News

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार द्वारा पराली जलाने वाले किसानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जमीन के हिसाब से जुर्माने की रकम भी अलग – अलग तय की गई है। आइए जानते है सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश –

उत्तर प्रदेश के बांदा कृषि विभाग द्वारा पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए कड़े कदम उठाए गए है। विभाग की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है जिसके अनुसार किसानों को पराली ना जलाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा किसानों को इस बारें में भी सतर्क किया गया है, कि वह ऐसा करने के बारें में सोचे भी नहीं क्यूंकि उनपर सैटेलाइट के द्वारा लगातार नज़र रखी जा रही है।

क्यों उठाया गया यह कदम

पराली जलाने से पर्यावरण को बेहद नुकसान पहुँचता है। पराली का प्रदूषित धुंआ हवा के साथ मिलकर श्वास संबंधी कई बीमारियां फैलाता है। सरकार द्वारा लोगों को कई बार इसके लिए मना किया गया है लेकिन फिर भी अभी तक कोई आवश्यक बदलाव देखने को नहीं मिले है लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर सख्त कदम उठाए है। अब पराली जलाने वाले किसानों पर सैटेलाइट के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

लगेगा भारी जुर्माना

राज्य सरकार द्वारा पराली जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ऐसा करने वाले किसानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जमीन के हिसाब से जुर्माने की रकम भी तय की गई है। दो एकड़ से कम क्षेत्र में पराली जलाने पर 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ में 5,000 व 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 15000 रुपये तक के जुर्माने की वसूली की जाएगी।

उपनिदेशक कृषि विजय कुमार ने पराली प्रबंधन के लिए किसानों से अपील की है उन्होंने कहा, कि सभी पराली इकट्ठा कर गौशाला को दान करें या कंपोस्ट के तौर पर उपयोग कर सकते है इसके अलावा पराली या फसलों के अवशेष को वेस्ट डिकम्पोजर के माध्यम से खाद बनाकर उसको उपयोग भी कर सकते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP Sambhal:संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी मिली

उत्तर प्रदेश के(UP Sambhal:) संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज इलाके में खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर...

Bhagavata Dharma:मोहन भागवत का बयान, धर्म के नाम पर उत्पीड़न गलतफहमी का परिणाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Recent Comments